Read Time:2 Minute, 0 Second
31दिसम्बर।
अतिरिक्त जिला आयुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास प्लस 2024 के सर्वे हेतु मोबाइल एप को ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 17 सितम्बर, 2024 को लॉच किया है।
अब इस एप के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे के अंतर्गत आने वाले सभी लोग
स्वयं सर्वे कर सकते हैं तथा दूसरों के द्वारा भी सर्वे करवा सकते हैं।
इसमें लाभार्थी अपने घर का डिजापन चुन सकते हैं तथा फेस ऑथेोनटीकेशन सर्वे पूरा कर सकते है
सर्वे ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में हो सकता जिसमें पूरे परिवारका डाटा लिया जाएगा तथा घर को को जियो टैग किया जाएगा।
इस सर्वे के लिए पंचायत स्तर पर सर्वेक्षक भी नामित व रजिस्टर कर दिए गए हैं। लाभार्थी अपना सर्वे स्वयं भी ऐप में कर सकता है। इस सर्व के आधार पर लाभार्थियों को आवास आबंटित किए जाएगें।
जिनके पास तिपाहिया, चौपाहिया वाहन, किसान क्रेडिट कार्ड 50,000/ या इससे ज्यादा का हो, जिनके घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो, परिवार की आय पंद्रह हजार से अधिक हो, या अढ़ाई एकड़ इससे ज्यादा सिंचित भूमी हो, कृर्षि का तिपाहिया या चौपहिया यंत्र हो, जो उद्यम आयकर दाता हो,पाँच एकड़ से ज्यादा असिंचित भूमि वाले लोग इसके लिए पात्र नहीं होंगे।