धर्मशाला, 01 जनवरी। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात नियमों की अनुपालना पर विशेष फोक्स किया जाएगा इस के लिए जिलाभर में 31 जनवरी तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है इस के लिए नियमित तौर पर चालकों के आंखों के चेकअप कैंप, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ साथ युवक मंडलों को यातायात नियमों की जानकारी देना अत्यंत जरूरी है इसके साथ ही ब्लैक स्पाॅट चिह्न्ति करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही खुद का और दूसरों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 10 हजार लोग मर जाते हैं. जीवन अनमोल है और उसे बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करके ही जागरूकता लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि माहभर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और सड़क दुर्घटना के मामलों को कम करना है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच लापरवाही से वाहन चलाने और सड़क नियमों का पालन न करने के परिणामों के बारे में बताया जाएगा इसमें विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों, स्कूल और सामुदायिक केंद्रों से लेकर कार्यस्थलों तक में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे इसके साथ ही यातायात नियमों की अनुपालना के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जिला में सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रतिदिन जिला में होने वाली दुर्घटनाओं को और कम किया जा सके।
कांगड़ा जिला में यातायात नियमों की अनुपालना पर रहेगा फोक्स: डीसी
Read Time:2 Minute, 50 Second