0 0 lang="en-US"> हमीरपुर जिले में बन चुके हैं 469025 आभा कार्ड - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हमीरपुर जिले में बन चुके हैं 469025 आभा कार्ड

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 7 Second

हमीरपुर 01 जनवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक 469025 आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जिला हमीरपुर के तीन अस्पतालों में डॉ.  राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टौणी देवी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में आभा आईडी द्वारा पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे आभा कार्ड साथ लेकर ही अस्पताल जाएं। इससे उन्हें लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और उनका हेल्थ रिकार्ड भी सुरक्षित रहेगा। डॉ. प्रवीण चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक आभा कार्ड नहीं बनवाए हैं, वे इन्हें अतिशीघ्र बनवा लें। इससे उन्हें काफी सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में कुल 289 अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें से डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़े हुए हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अभी तक जिला के 330 चिकित्सकों की हेल्थ प्रोफेशनल आईडी बन गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अन्य चिकित्सकों से भी अतिशीघ्र हेल्थ प्रोफेशनल आईडी बनवाने की अपील की है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version