0 0 lang="en-US"> “कांग्रेस सरकार ने दिए 31 हज़ार नौकरियां, भाजपा पर लगाया झूठ और गुमराह करने का आरोप: संजय अवस्थी” - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

“कांग्रेस सरकार ने दिए 31 हज़ार नौकरियां, भाजपा पर लगाया झूठ और गुमराह करने का आरोप: संजय अवस्थी”

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 14 Second

विधायक संजय अवस्थी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार नौकरियां देने वाली सरकार है और मात्र दो वर्ष में ही वर्तमान सरकार ने 31 हजार सरकारी नौकरियां निकाली हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हर दिन नया झूठ बोलते हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि जय राम  ठाकुर को अपने कार्यकाल के पांच वर्षों का हिसाब भी प्रदेश की जनता को देना चाहिए। वास्तविकता यह है कि पूर्व भाजपा सरकार के समय पूरे पांच वर्षों में 20 हजार नौकरियां प्रदान की तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार ने मात्र दो वर्षों में 31 हजार नौकरियां निकाली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नौकरियां कानूनी पेचीदगियों में फंसी रही और प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार का गठन हुआ तो हमने प्राथमिकता के आधार पर अदालतों में मजबूती से पैरवी कर परिणाम निकलवाए और युवाओं के लिए सरकारी रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा राज्य सरकार स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना भी शुरू की है, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। 
संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता मात्र झूठ बोलने का काम करते हैं और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। अगर भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश के इतने ही बड़े हिमायती हैं तो वह दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार के पास राज्य के हितों को प्रमुखता से उठाएं, ताकि प्रदेश के लोगों को उनका हक मिल सकंे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता केंद्र से मिलने वाले हक को भी रुकवाने में लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में इतिहास की सबसे बड़ी आपदा आए डेढ़ वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन आपदा प्रभावितों के लगभग 10 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार के पास लंबित हैं। इसके अलावा एनपीएस के लगभग नौ हजार करोड़ रुपये पर भी केंद्र सरकार कुंडली मारकर बैठी है। ऐसे में भाजपा नेताओं को इन बातों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर हिमाचल प्रदेश के लोगों के हित में कार्य करना चाहिए।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version