Read Time:51 Second
कुल्लू 02, जनवरी2025कुल्लू। परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां जारी कर दी हैं। आरटीओ में 04,09,15,22 और 28 जनवरी को वाहनों की पासिंग की जाएगी इसके साथ ही मनाली में 08 जनवरी को वाहनों की पासिंग होंगी। इसके अलावा आरटीओ कुल्लू में 16 जनवरी व आर.एल.ए. कुल्लू में 06 जनवरी और मनाली में 07 जनवरी कोड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। बंजार में 23 जनवरी को वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे