0 0 lang="en-US"> नादौन की 6 पंचायतों की मेधावी छात्राओं को किया पुरस्कृत - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नादौन की 6 पंचायतों की मेधावी छात्राओं को किया पुरस्कृत  

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 21 Second

नादौन 02 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के अंतर्गत क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों भरमोटी, भदरोल, गौना, कमलाह, बसारल और मझियार की मेधावी छात्राओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पलक पुत्री वीरेंद्र कुमार, सिमरन पुत्री अश्वनी कुमार, प्रियंका पुत्री प्रवीण कुमार, जाहनवी पुत्री दिनेश कुमार, राबिया पुत्री राजीव भारती, अर्शी पुत्री सुनील कुमार, सामवी पुत्री अरुण दत्त और अन्य प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर सभी मेधावी छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने कहा कि आज के दौर में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा एवं क्षमता का लोहा मनवाया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के माध्यम से लड़कियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा आम लोगों को लड़का-लड़की में किसी भी तरह का भेदभाव न करने की नसीहत दी जा रही है। मेधावी छात्राओं की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए संजय गर्ग ने अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बेटियों के अभिभावक, वृत पर्यवेक्षक संजय कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version