0 0 lang="en-US"> 283 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, नाबालिग भी संलिप्त - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

283 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, नाबालिग भी संलिप्त

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 22 Second

दिनांक 01 जनवरी 2025 को पुलिस थाना कुनिहार की गश्त टीम डुमैहर रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान, डुमैहर की ओर से आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमन पुत्र श्री राम सिंह, निवासी गांव मोरी डा.घ. परोला, तहसील नौगांव, जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं, दूसरा साथी युवक नाबालिग पाया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 283 ग्राम चरस बरामद की।

पुलिस ने आरोपी अमन के खिलाफ थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज, 2 जनवरी 2025 को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त हुई। नाबालिग आरोपी को माननीय PMJJB सोलन के समक्ष पेश किया गया।

इसके साथ ही, दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version