0 0 lang="en-US"> एसडीएम कार्यालय स्वीकृत करने के लिए किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

एसडीएम कार्यालय स्वीकृत करने के लिए किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 4 Second

शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भंेट की। प्रतिनिधिमंडल ने सुन्नी में उपमंडलाधिकारी कार्यालय स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुन्नी क्षेत्र के लोग उपमंडलाधिकारी कार्यालय खोलने के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे। वर्तमान प्रदेश सरकार ने हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में क्षेत्र के लोगों की मांग को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह एसडीएम कार्यालय क्षेत्र के लोगों के सरकारी कामकाज को समयबद्ध पूरा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के समग्र एवं संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, सुन्नी क्षेत्र की विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version