0 0 lang="en-US"> चरस रखने का अपराध सिद्ध दोषी को कठोर कारावास के साथ जुर्माने की सजा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

चरस रखने का अपराध सिद्ध दोषी को कठोर कारावास के साथ जुर्माने की सजा 

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 27 Second

दिनांक 04/01/2024 को माननीय विशेष न्यायाधीश-I मण्डी की अदालत ने एक अहम मामले में आरोपी अन्चल कुमार निवासी सारनु डाकघर व तहसील शाहपुर जिला काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश को 1.989 किलोग्राम चरस रखने का अपराध सिद्ध होने पर 11 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ 1,10,000/- जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने की इस सूरत में अदालत ने दोषी को एक वर्ष  एक महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है ।

 

मामले की जानकारी देते हुए उप जिला न्यायवादी, मण्डी, श्री नितिन शर्मा, ने बताया कि इस मामले में दिनांक 03/08/2023 को अन्चल कुमार के खिलाफ पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में अभियोग संख्या 110/2023 दर्ज हुआ था   दिनांक 03/08/2023 को अन्वेषण अधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर नाकाबन्दी हेतु कंधार-घटासनी सडक पर अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद था, तथा आने-जाने वाली छोटी बडी गाडियों को चैक किया जा रहा था । समय 11:15 बजे प्रात: को एक निजी गाड़ी  न० HP32A-6476 जिसे चैक करने के लिए रोका गया । गाड़ी के चालक ने गाड़ी को सडक के किनारे खडा किया l उसमें केवल एक व्यक्ति बैठा था ।  उस व्यक्ति से गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर वह कहने लगा कि मुझे जाने दो मुझे जल्दी है वह व्यक्ति घबराया हुआ प्रतीत हुआ l और वह बार बार गाड़ी में रखे गये एक पिठू बैग की तरफ देख रहा था l उसके इस तरह के व्यवहार के कारण उक्त व्यक्ति के पास संदिग्ध/चोरी का सामान होने का अन्देशा होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई थी । तलाशी के दौरान उस व्यक्ति की गाड़ी से  1.989 किलोग्राम चरस पाई गई थी ।  मामले की छानबीन पूरी होने पर मामले का चालान थाना अधिकारी द्वारा अदालत में दायर किया था।

इस मामले में अभियोजन पक्ष ने अदालत में 22 गवाहों के ब्यान कलम बन्द करवाए थे। इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से मामले की पैरवी श्री विनोद भारद्वाज, जिला न्यायवादी मण्डी और श्री नितिन शर्मा उप जिला न्यायवादी मण्डी द्वारा की गयीl अभियोजन एवं बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत द्वारा आरोपी अन्चल कुमार निवासी सारनु डाकघर व तहसील शाहपुर जिला काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश द्वारा  1.989 किलोग्राम चरस  रखने का अपराध, संदेह की छाया से परे सिद्ध पाया गया और दोषी को एन डी पी एस अधिनियम के तहत सजा सुनाई गयी l 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version