0 0 lang="en-US"> कुल्लू: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची में 336629 मतदाता पंजीकृत - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कुल्लू: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची में 336629 मतदाता पंजीकृत

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 48 Second
कुल्लू 04 जनवरी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रमानुसार 1 जनवरी, 2025 को अर्हक तिथि मानते हुये इस जिला की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24- बन्जार व 25-आनी (अ०जा०) की फोटो मतदाता सूचियां दिनांक 06 जनवरी, 2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। आगामी एक सप्ताह तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियां जिला के समस्त सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस०डी०एम०) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/ नायब तहसीलदार) के कार्यालयों व प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान सभी मतदाता अपने नामों की मतदाता सूचियों में पुष्टि कर सकते हैं। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे तथा उस क्षेत्र के साधारण निवासी हैं, के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये गये। अशुद्ध नामों को शुद्ध किया गया तथा विवाह / मृत्यु व स्थान त्याग के कारण अपात्र मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से काटा गया। 29 अक्तूबर, 2024 से 28 नवम्बर, 2024 तक दावे और आक्षेप प्राप्त किये गये जिनका निपटारा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उ०म०अ० (ना०) द्वारा किया गया। इस जिला के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 334485 मतदाता पंजीकृत थे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 5034 नये मतदाता पंजीकृत किये गये और 2890 विवाह / मृत्यु व स्थान त्याग के कारण अपात्र मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से काटा गया। वर्तमान में जिला में अब कुल 336629 मतदाता हो गये हैं, जो आगामी निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version