Read Time:2 Minute, 4 Second
कुल्लू 06 जनवरी।
कल्लू के देव सदन में हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तथा अग्रणी जिला बैंक के संयुक्त तत्वाधान में लोन दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इसमें जिला के सभी विकास विकास खंडों में वित्तीय साक्षरता के तहत वित्तीय साक्षरता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति, स्वयं सहायता समूहों
तथा इस अभियान के अंतर्गत लोन के लिए बेहतर कार्य करने वाले बैंकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह में कार्य कर रही महिलाओं को अपने विभिन्न उत्पादों की बिक्री करने की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर शी हाट बनाई जा रही हैं।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को उत्पाद की लागत में अपनी मजदूरी की कॉस्ट जोड़ते हुए उत्पादों का मूल्य निर्धारित करने की बात कही ताकि बिक्री से अच्छा लाभ कमा सकें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाएं हथकरघा के विविध उत्पादन बनाएं ताकि बाजार की मांग के अनुरूप आपूर्ति निश्चित हो।
उन्होंने पैकेजिंग तथा ब्रांडिंग के काम को बढ़ाने की जरूरत पर भी बल दिया।
इस अवसर पर एडीसी अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।