0 0 lang="en-US"> 68-किन्नौर (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र किन्नौर में कुल 59618 मतदाता - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

68-किन्नौर (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र किन्नौर में कुल 59618 मतदाता

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 42 Second

06 जनवरी, 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार 1 जनवरी, 2025 को अर्हक तिथि मानते हुए इस जिला की 68 किन्नौर (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो मतदाता सूचियां दिनांक 6 जनवरी, 2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। आगामी एक सप्ताह तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियां जिला के सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस०डी०एम०)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों व प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान सभी मतदाता अपने नामों की मतदाता सूचियों में पुष्टि कर सकते हैं।
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान ऐसे नागरिक जो 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे तथा उस क्षेत्र के साधारण निवासी हैं, के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये गये। अशुद्ध नामों को शुद्ध किया गया तथा विवाह/मृत्यु व स्थान त्याग के कारण अपात्र मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से काटा गया। 29 अक्तूबर, 2024 से 28 नवंबर, 2024 तक दावे और आक्षेप प्राप्त किये गये जिनका निपटारा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उ० म० अ० (ना०) द्वारा किया गया। इस जिला के 68 किन्नौर (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रारूप प्रकाशन तक कुल 59582 मतदाता पंजीकृत थे। प्रारूप प्रकाशन की अवधि के दौरान 434 नये मतदाता पंजीकृत किये गये और 398 विवाह / मृत्यु व स्थान त्याग के कारण अपात्र मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से काटा गया। वर्तमान में जिला में अब कुल 59618 मतदाता हो गये हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version