Read Time:1 Minute, 7 Second
ऊना, 6 जनवरी – निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने जानकारी देेते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र ऊना के लिए निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अर्हक तिथि 1 जनवरी, 2025 के संदर्भ और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1960 के अुनसार तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त नामावली की एक संशोधनों की प्रति प्रकाशित कर दी गई है, जोकि एसडीएम ऑफिस ऊना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार मैहतपुर बसदेहड़ा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त उक्त नामावली का संबंधित भाग बूथ लेवल अधिकारी के पास भी निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगा।