कोहला स्कूल की छात्राओं को बताया मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व
नादौन 08 जनवरी। किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही ‘वो दिन’ योजना के तहत बुधवार को बाल विकास परियोजना नादौन के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला कोहला में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस जागरुकता शिविर में लगभग 90 किशोर-किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संतोष बन्याल ने किशोरियों को माहवारी के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, संतुलित आहार लेने और योग एवं हल्का व्यायाम करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में पलक, जाहनवी और मनीषा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में राशि पहले, कनिका दूसरे और अंशिका तीसरे स्थान पर रही। इन सभी विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत बिटिया फाऊंडेशन की तरफ से सभी किशोरियों को सैनीटरी पैड वितरित किए गए। इस शिविर में मुख्याध्यापक राजिंद्र कुमार और अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया।