Read Time:1 Minute, 10 Second
मंडी, 8 जनवरी। सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी मंडी अंचित डोगरा ने बताया है कि मंडी बस अड्डे के नजदीक जिला पंचायत भवन के धरातल में दुकान नंबर 10 तथा जिला परिषद भवन भ्यूली के धरातल में स्थापित कैंटीन को किराए पर देने के लिए 20 जनवरी को 3.30 बजे उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में सार्वजनिक नीलामी की जाएगी। दुकान तथा कैंटीन को किराए पर लेने के इच्छुक व्यक्तियों को 17 जनवरी सायं 3 बजे तक सचिव जिला परिषद के पास 50,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट दुकान की और 50,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट कैंटीन की धरोहर राशि के रूप में जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त की जा सकती है।