0 0 lang="en-US"> पुराने मेला मैदान में आयोजित होगा उप-मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पुराने मेला मैदान में आयोजित होगा उप-मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 32 Second

जोगिन्दर नगर, 09 जनवरी:

जोगिन्दर नगर का उप-मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गत वर्षों की भांति इस बार भी पुराने मेला मैदान जोगिन्दर नगर में अपूर्व भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में एसडीएम राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकडियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मुख्य आकर्षण रहेगा।
राष्ट्रीय पर्व के इस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आज एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित गैर सरकारी संस्थाओं व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर बोलते हुए एसडीएम मनीश चौधरी ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्ण भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ पुराने मेला मैदान जोगिन्दर नगर में मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि हमारा यह राष्ट्रीय पर्व देश के गौरव का प्रतीक है। यह राष्ट्रीय पर्व उन ऐतिहासिक लम्हों व देश भक्तों की याद दिलाता है, जिन्होने देश की आजादी के लिए न केवल लंबा संघर्ष किया बल्कि सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह पर्व उन लोगों को भी याद करने का दिन है जिन्होंने देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने प्राणों तक की आहूति दी है। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व में समाज के सभी वर्गों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित बनाते हुए संपूर्ण उल्लास व उमंग के साथ मनाने का आहवान किया है।
एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले शिक्षण संस्थानों से देश भक्ति, लोक कला व संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि एक शिक्षण संस्थान से मात्र एक कार्यक्रम ही शामिल किया जाएगा। प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रम की अग्रिम जानकारी एसडीएम कार्यालय को समयबद्ध उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये। साथ ही समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों से व्यापक समन्वय स्थापित कर कार्य करने को भी कहा।
उन्होने नगर परिषद् को समारोह के दौरान समुचित साफ-सफाई एवं बैठने की समुचित व्यवस्था जबकि बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही जलशक्ति, पुलिस तथा अन्य सभी विभागों को भी समयबद्ध आवश्यक प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में तहसीलदार प्रोबेशनर प्रिंस धीमान, सहायक अभियन्ता रमेश कुमार, पार्षद प्यार सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी चंदन वीर सिंह, सचिव व्यापार मंडल सतवीर शर्मा, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
-000-

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version