0 0 lang="en-US"> स्वास्थ्य क्षेत्र पर इस वर्ष खर्च किए जा रहे 3415 करोड़ रुपए – संजय अवस्थी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वास्थ्य क्षेत्र पर इस वर्ष खर्च किए जा रहे 3415 करोड़ रुपए – संजय अवस्थी

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 43 Second


अर्की में शहरी स्वास्थ्य एवं वैलनेस केन्द्र का किया लोकार्पण

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर अधोसंरचना सृजन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और घोषित 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक मशीन तथा उपकरण की खरीद के लिए 1-1 करोड़ रुपए प्रति केन्द्र व्यय किए जा रहे हैं। संजय अवस्थी आज नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 07 में शहरी स्वास्थ्य एवं वैलनेस केन्द्र का लोकार्पण करने एवं नागरिक अस्पताल अर्की में रोगी कल्याण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने अर्की के वार्ड नम्बर 07 में शहरी स्वास्थ्य एवं वैलनेस केन्द्र का लोकार्पण किया। यह केन्द्र लगभग 04 हजार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इस केन्द्र की स्थापना एक मज़बूत और समावेशी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र लोगों को उनके घर-द्वार पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएगा। इस केन्द्र में एक समर्पित स्वास्थ्य टीम कार्यरत रहेगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का विस्तार और सुदृढ़ीकरण आवश्यक है ताकि आपात स्थिति में रोगी को त्वरित उपचार मिल सके।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि लोगों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में नियमित सुधार हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2026 के अंत तक प्रत्येक ज़िला में सभी परीक्षण सुविधाओं से सम्पन्न एकीकृत जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार इस वर्ष स्वास्थ्य क्षेत्र पर 3415 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
विधायक ने कहा कि रोगी कल्याण समिति की धनराशि का उपयोग क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने पर किया जाना चाहिए तथा इस राशि के आय-व्यय में पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए।
उन्होने कहा कि लोगों को शीघ्र ही यहां अल्ट्रा-लैब जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि लोगों के चिकित्सीय परीक्षण बिना देरी के हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नागरिक अस्पताल अर्की में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक बजट का प्रावधान किया जाएगा।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा चन्द नेगी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने नागरिक अस्पताल अर्की के लिए वित वर्ष 2024-25 के लिए 77 लाख 67 हजार रुपए और नागरिक अस्पताल कुनिहार के लिए 31 लाख 50 हज़ार रुपए का बजट अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व नागरिक अस्पताल केन्द्र अर्की का निरीक्षण किया तथा उपचाराधीन रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने रोगियों से विभिन्न सुविधाओं, परीक्षण तथा दवा उपलब्धतता के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की जन समस्याएं सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज़िला परिषद सदस्य आशा परिहार, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, नगर पंचायत के पार्षदगण, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, रोशन वर्मा, धनी राम ठाकुर, दिनेश शर्मा, रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उप मण्डलाधिकारी यादविंदर पाल, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विवेक कटोच, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शशिपाल, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, रोगी कल्याण समिति के सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version