चंबा,(चुवाड़ी) जनवरी 15
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सतत एवं समावेशी विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) तथा वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) में बदलाव लाना वर्तमान समय की सबसे प्रमुख आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले को सदन में उठाया जाना चाहिए ताकि विकासात्मक योजनाओं का जल्द कार्यान्वयन तथा आपदा प्रभावित लोगों को प्राथमिकता के साथ भूमि आवंटित की जा सके।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों से आय अर्जित करने वाली विभिन्न केंद्रीय कंपनियों से प्रदेश को मिलने वाले राजस्व को भी अनुपातिक तौर पर बढ़ाने के भी प्रयास होने चाहिए।
कुलदीप सिंह पठानिया आज भाटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी के समीप दुरगाई-घट्टा गांव में लगभग एक करोड़ रूपयों की धनराशि से निर्मित होने वाले बुर्जा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वन संरक्षण अधिनियम के तहत पर्यावरण स्वीकृति के लिए विकासात्मक परियोजनाएं केंद्र स्तर पर काफी समय तक लंबित रहती हैं।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र भटियात में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को विभिन्न योजनाओं से प्राप्त सुविधाएं मानव संपदा के विकास के साथ उनके आर्थिक तथा सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की अपनी प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान 32 संपर्क सड़कों के शुरू किए गए निर्माण कार्यों में से लगभग 21 संपर्क मार्गों का अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की रायपुर, साडल, जंदरोग इत्यादि ग्राम पंचायतों के तहत 11 संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं तथा चार संपर्क सड़कों के निर्माण को वन अधिकार अधिनियम के तहत पर्यावरण स्वीकृति प्रदान की गई है ।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साडल के नए भवन के निर्माण कार्यों को भी जल्द शुरू करने का भी आश्वासन दिया ।
उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
सदस्य निदेशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राजकुमार चंबियाल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर सिंह पठानिया, उप अधीक्षक पुलिस योगराज चंदेल, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, लोक निर्माण नरेन्द्र चौधरी, तहसीलदार सुमन धीमान तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गण मान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।