0 0 lang="en-US"> लता मंगेशकर स्मृति में जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

लता मंगेशकर स्मृति में जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 23 Second

भाषा व संस्कृति  विभाग जिला कुल्लू द्वारा स्वर साम्राज्ञी  लता मंगेशकर की स्मृति में लोक संगीत पर दो प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। पहली प्रतियोगिता विशुद्ध लोक संगीत पर आधारित होगी जबकि दूसरी समकालीन आधुनिकता दिए हुए लोक संगीत के विलय पर आधारित होनी। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले   प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता में भाग लेने के  लिए भेजा  जाएगा। 

जिला भाषा  अधिकारी ने प्रतियोगिता के मानकों  की जानकारी देते हुए कहा कि विशुद्ध  संगीत प्रतियोगिता में गायक /गायिका को जिला कुल्लू में प्रचलित पारम्परिक लोक गीत जैसे वीर गाथा, प्रेम गीत, ऋतु गीत,  प्रभात गीत, श्रम  गीत, संस्कार गीत इत्यादि सामाजिक उत्सव  में गाए जाने वाले गीतों का गायन करना होगा। विशुद्ध लोक संगीत प्रतियोगिता दो आयु  वर्गों में 16 वर्ष से कम 16  वर्ष से अधिक में होगी  तथा महिला व पुरुष की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होगी। 

इसी प्रकार से समकालीन व  आधुनिक लिए विलयात्मक  लोक संगीत की  श्रेणी में ऐसे संगीत का समावेश करना होगा, जिसमें कुल्लू  जिला के परम्परागत  संगीत के साथ आधुनिक संगीत का विलय हो।  विलयात्मक  लोक  संगीत प्रतियोगिता भी 16 वर्ष से कम  तथा 16 वर्ष से अधिक की दो श्रेणियों  में होगी। यह प्रतियोगिता भी महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग होगी। 

इन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों की 11-11 हजार पुरस्कार दिए जाएगे। गायन की अवधि 3 से 5 मिनट की होगी। एक प्रतिभागी एक ही  प्रतियोगिता में भाग के सकता है 

प्रतिभागियों को विभाग की तरफ पारिश्रमिक व यात्रा भत्ता देय नहीं  होगा। निर्णायक मण्डल द्वारा दिए गए निर्णय  को अन्तिम माना जाएगा। इच्छुक  प्रतिभागी (लोक गायक/गायिका) 25 जनवरी तक जिला  भाषा अधिकारी कार्यालय  अपने आधार  कार्ड की  कापी संलग्न कर ई मेल dlokullu520@gmail पर आवेदन करें। कलाकार हिमाचल का स्थाई निवासी होना वाहिए। अधिक जानकारी के लिए   दूरभाष -01902-222408. 98570-65800 पर सम्पर्क करें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version