0 0 lang="en-US"> चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 76वां गणतंत्र दिवस समारोहः उपायुक्त मुकेश रेपसवाल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 76वां गणतंत्र दिवस समारोहः उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 49 Second
समारोह की तैयारियों के संबंध उपायुक्त ने दिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश
जिला मुख्यालय चंबा के ऐतिहासिक चौहान मैदान में 76वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथआयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आयोजन से संबंधित तैयारीयों के विषय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को आयोजित किया जा रहे समारोह में मुख्य अतिथि  ध्वजारोहण के पश्चात मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात उनके संबोधन के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों  द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
मुकेश रेपसवाल ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ध्वजारोहण सहित मार्च पास्ट की तैयारियां सुचारू करने को कहा। उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, गृह रक्षक पुरुष एवं महिला व एनसीसी सहित स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी भाग लेंगे।
उन्होंने ऐतिहासिक चौगान के साथ साथ शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल व मुख्य आयोजन स्थल की सजावट,  निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हमारे गौरवशाली अतीत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक मौका होता है। इस दिन परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए हम अपने लोकतंत्र, एकता, और राष्ट्रीय गौरव को मनाते हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि इस दिन को मात्र अवकाश के रूप में न लें अपितु वे अपने-अपने कार्यालयों में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने विभागीय दायित्व को भी गंभीरता से लें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह,   उपनिदेशक उद्यान प्रमोद शाह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, ओएसडी उमाकांत, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड प्रवेश ठाकुर व जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा  सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version