0 0 lang="en-US"> कुल्लू में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस 2025 का समारोह ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कुल्लू में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस 2025  का समारोह  ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में  धूमधाम से मनाया जाएगा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 24 Second
कुल्लू 16 जनवरी।
कुल्लू में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस 2025  का समारोह  ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में  धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके तैयारियों के लिए सभी विभागों को अपने अपने दायित्वों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी वीरवार को  उपायुक्त तोरुल एस रवीश  ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के  आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें जिले के सांस्कृतिक दल के अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण  ढालपुर मैदान में  आयोजित की  जाने वाली  भव्य परेड रहेगा।  इस परेड में  जिला पुलिस की  महिला व पुरुष की टुकड़ी के अलावा गृह रक्षा, आईटीबीपी, एसएसबी, गृह रक्षा दल, एनसीसी,  एनएसएस व स्काउट एंड गाइड की टुकडय़िां भाग लेगी।
 उन्होंने कहा कि इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा जिला में  विभिन्न क्षेत्रों  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों  को निर्देश दिए कि वह अपने.अपने विभागों से संबंधित विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों के नाम 20 जनवरी तक भेजना सुनिश्चित करें । बैठक की कार्यवाही का संचालन    कार्यवाहक  सहायक आयुक्त चिरंजी लाल  ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला उपायुक्त अश्वनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version