0 0 lang="en-US"> पिकर और पैकर के 100 पदों के लिए साक्षात्कार, ऑनलाइन आवेदन जरूरी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पिकर और पैकर के 100 पदों के लिए साक्षात्कार, ऑनलाइन आवेदन जरूरी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 12 Second

धर्मशाला, 16 जनवरी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि गेंद्रोएट एस.आर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनबाद, झारखंड द्वारा पिकर और पैकर के 100 पद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु 18 से 32 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को कम्पनी द्वारा पिकर के लिए 17 हजार 97 रूपये तथा पैकर के लिए 13 हजार 200 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7061130648 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 20 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर तथा 21 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा में सुबह 10ः30 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही गेंद्रोएट एस.आर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version