आज दिनांक 01-10-2022 को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सभागार में श्री मोहित चावला (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक बद्दी की अध्यक्षता में पुलिस जिला बद्दी के वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक सभा का आयोजन किया गया । सभा में हिस्सा लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी जिंदगी के मुख्य अनुभवों को सांझा किया तथा बद्दी पुलिस की पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा अपने बहुमूल्य सुझावों को सांझा किया गया जिन्हें पुलिस अधीक्षक बद्दी ने गहनतापूर्वक सुना तथा भविष्य में इन सुझावों पर काम करने बारे वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण आश्वासन दिया । इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतू एक #हेल्पलाईन_न0_7650918851 जारी किया गया तथा उनके द्वारा इस उपलक्ष पर वरिष्ठ नागरिकों को सिनियर सिटीजन न बोलकर #सुपर_सिटीजन कहा गया । उपरोक्त जारी किए गए हेल्पलाईन न0 के माध्यम से सुपर सिटीजन घरेलू सहायता का पंजीकरण करने, दवाईयां मगवांने तथा सी0सी0टी0वी लगवाने आदि के लिए पुलिस की सहायता ले पाएंगे । इसके अलावा बद्दी पुलिस के बीट अधिकारियों को भी पुलिस जिला बद्दी के “सुपर सिटीजनस” के न0 दे दिए जांएगे जो समय समय पर इनका कुश्ल मंगल पूछा करेंगें ।
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सभागार में श्री मोहित चावला (भा०पु०से०) बद्दी के वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक सभा का आयोजन
Read Time:1 Minute, 58 Second