0 0 lang="en-US"> शहरी आवास मंत्री ने गेयटी थिएटर में 71 वें वन्य प्राणी सप्ताह के शुभारंभ कार्यकम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

शहरी आवास मंत्री ने गेयटी थिएटर में 71 वें वन्य प्राणी सप्ताह के शुभारंभ कार्यकम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 54 Second
 कहा…वर्तमान राज्य सरकार वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति वचनबद्ध
शिमला 02 अक्टूबर : शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां गेटी थिएटर में 71 में वन्य प्राणी Week जिसका विषय हिमाचल प्रकृति का संरक्षक के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति वचनबद्ध है और पर्यावरण संतुलन के लिए कटिबद्ध है.
उन्होंने बताया कि मनुष्य एवं वन्य प्राणियों के बीच संतुलन स्थापित करना आवश्यक है ताकि प्रकृति के प्रति हम अपना दायित्व निभा सके.
उन्होंने युवा पीढ़ी एवं स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया और बताया कि वन विभाग ने Kufri हिमालयन नेचर पार्क मे 30 lakhकी लागत से निर्मित 3D सभागार का निर्माण किया है ताकि बच्चों को वन्य प्राणी एवं पर्यावरण का ज्ञान दिया जा सके.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वन्य प्राणी week मैं निबंध प्रश्नोत्तरी नारा लेखन एवं पर्यावरण से संबंधित डॉक्युमेंट्री ओं का प्रदर्शन किया जाएगा जिससे पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश समाज को दिया जाएगा.
इस अवसर पर PCCF Ajay Srivastava, मुख्य अरणीय पाल राजीव कुमार एवं वन विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे.
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version