0 0 lang="en-US"> विधानसभा चुनाव 2022, सीएम जयराम के खिलाफ 16 कांग्रेस नेता चुनाव लड़ने को तैयार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

विधानसभा चुनाव 2022, सीएम जयराम के खिलाफ 16 कांग्रेस नेता चुनाव लड़ने को तैयार

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 40 Second

विधानसभा चुनाव 2022, सीएम जयराम के खिलाफ 16 कांग्रेस नेता चुनाव लड़ने को तैयार।हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा-कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस से 16 नेता मैदान में उतरने को तैयार है।(Himachal Assembly Election 2022) कुछ दिनों में तस्वीर साफ होगी कि जयराम ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस किस पर अपना दांव लगाएगी.

सराज: हिमाचल में हल्की ठंड का दौर शुरू हो गया है, लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. कुछ दिनों बाद आचार संहिता लग जाएगी और इसी के साथ ठंडी तासीर वाले हिमाचल में सियासतदान अपने-अपने दांव पेच दिखाकर जीत हासिल करने की कोशिश में जुट जाएंगे.(Himachal Assembly Election 2022) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज से एक बार फिर भाग्य आजमाएंगे यह करीब-करीब तय है. लेकिन उनके खिलाफ लड़ने के लिए कांग्रेस में 1-2 नहीं,बल्कि 16 लोगों ने टिकट को लेकर इच्छा जताई है.

कुछ की राह सर्वर ने रोकी: कांग्रेस ने कौन चुनाव लड़ना चाहता है. इसलिए ऑनलाइन फार्म मांगे थे. लेकिन सराज से कुछ लोगों की चाह सर्वर डाउन होने के चलते पूरी नहीं हो पाई. नहीं तो सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ लड़ने वालों की संख्या ज्यादा रहती. कांग्रेस ने 10 गारंटी देकर टिकटों की घोषणा पहले करने की बात कही थी लेकिन, अब पार्टी टिकट आवंटन को लेकर उलझ गई है. (Congress candidate from Seraj)

भाजपा कांग्रेस से आगे: वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की बात करें तो भाजपा द्वारा सराज में पहले ही चुनाव का शंखनाद कर दिया है. भाजपा रणनीति बनाने में कांग्रेस से 2 कदम आगे है. यहां ढीम कटारू में महिला सम्मेलन और मंडल स्तर पर पार्टी की गतिविधियां चल रही हैं. भाजपा की इस रणनीति के आगे कांग्रेस बैकफुट पर है. वह न तो सराज मे टिकट तय कर पा रही है, न ही बड़ी रैलियों का योजना कर पा रही है.

सीएम के सामने ऊंट और चींटी की टक्कर: राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो सराज में मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस नेताओं का फौज भले ही बड़ी दिख रही हो, लेकिन कोई दमदार चेहरा नहीं दिख रहा, जो टक्कर दे सके. पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मिल्कफैड के चेयरमैन चेतराम ठाकुर 12 हजार के मतों से हारे थे, लेकिन आज का समय कुछ और होगा. आज के समय में वह एक विधायक नहीं मुख्यमंत्री के समक्ष चुनाव लड़ना होगा.
सराज के कई नेता लगा चुके दिल्ली में हाजरी: माना जा रहा है कि इस बार टिकट का आवंटन दिल्ली से होने जा रहा है. इसलिए पिछले 1 माह से सराज के अधिकांश कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में हाजरी लगाना शुरू कर दी है .या यूं कहें कि सराज के कई नेता दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं.
क्या संत राम पर लगा सकती कांग्रेस दांव : राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सराज में कांग्रेस पार्टी के चाहवानों की लंबी कतार है. पूर्व मिल्कफैड चेयरमैन चेतराम ठाकुर से पूर्व मंडल के अध्यक्ष जगदीश रेड्डी, युवा नेता महेन्द्र सिंह और विजयपाल भी है. जिनकी अलग-अलग पकड़ और पहचान है. किसी की पकड़ सुक्खू तक तो किसी की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के परिवार से है, लेकिन कुछ दिन पहले राजीव शुक्ला के कार्यालय दिल्ली जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले संत राम अच्छी टक्कर देते नजर आ रहै है.

टिकट तय नहीं,लेकिन प्रचार शुरूराजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो संत राम की अप्पर सराज में अच्छी खासी पकड़ है, जो चेतराम के लिए सिरदर्द बन रही है. टिकट अभी तक तय नहीं हुआ. लेकिन इनमें से कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने डोर टू डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि आखिर कांग्रेस हाईकमान सीएम जयराम ठाकुर के सामने किसे प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारता है।

http://dhunt.in/CEQ8r?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version