0 0 lang="en-US"> Car Care: अगर आप कार पर कपड़ा न मारो, तो क्या इसका रंग उड़ जाता है? - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Car Care: अगर आप कार पर कपड़ा न मारो, तो क्या इसका रंग उड़ जाता है?

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 58 Second

Car Care: अगर आप कार पर कपड़ा न मारो, तो क्या इसका रंग उड़ जाता है?हां साल भर कड़ी धूप पड़ती है. गर्मी के मौसम में तो बहुत ही ज्यादा तेज धूप होती है इसलिए अगर आपकी कार लगातार तेज धूप में खड़ी रहती है तो ये आपके वाहन के रंग को ख़राब कर सकती है.Car Safety: कहते हैं रिश्तों को भी अगर समय न दिया जाये तो उनमें जंग लग जाती है. ये बात लगभग हर जगह लागू होती है. चाहे वह इंसान हो या मशीन, अगर आपके पास कोई व्हीकल है तो आपको उसे यूज करने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करनी होती है. समय और प्रयोग के अनुसार आपको वाहन के ऊपर थोड़ा सा ध्यान देने की जरुरत होती है ताकि आप उससे बेहतर आउटपुट ले पाएं और आपका वाहन काफी लंबे समय तक नए जैसा दिखे. इसके लिए आपको कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए.

धूप में न करें पार्क:

पृथ्वी पर हमारे देश की स्थिति ऐसी है कि यहां साल भर कड़ी धूप पड़ती है. गर्मी के मौसम में तो बहुत ही ज्यादा तेज धूप होती है इसलिए अगर आपकी कार लगातार तेज धूप में खड़ी रहती है तो ये आपके वाहन के रंग को ख़राब कर सकती है. इसलिए लगातार तेज या सीधी धूप में कार को खड़ी करने से बचें.

कार के कवर का प्रयोग करें:

अगर कभी आपको तेज धूप में अपनी कार को खड़ा करना पड़ जाये या कभी ऐसा हो कि अगले काफी दिनों तक आप कार को यूज नहीं करने वाले हैं तो आपको कार के ऊपर कवर डाल कर ढक देनी चाहिए.

ऐसे करें कार की धुलाई:

काफी लोग ऐसे होते हैं जो लगभग हर बार बाहर से घर आने पर कार धोने में लग जाते हैं. कार धोते वक्त तमाम तरह की चीजों का प्रयोग करते हैं. कार तभी धुलें जब कार ज्यादा गंदी हो ज्यादा मिटटी लगी हो और कार धुलते समय ब्रश जैसी हार्ड चीज और निरमा पाउडर आदि से बचना चाहिए. इसकी जगह मुलायम कपड़ा, शैंपू या कार वाश फोम्स या लिक्विड का ही इस्तेमाल करें.

वैक्स का करें प्रयोग:

कार को धुलने के बाद आप चाहें तो वैक्स का प्रयोग कर सकते हैं. इससे कार की बॉडी पर एक परतनुमा बन जाती है और चिकनापन आ जाता है. जिससे आपकी कार की सतह को धुल-मिटटी से कम नुकसान होता है.

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version