HPU Shimla: बीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक की शर्त हटी। हिमाचल प्रदेश के निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में खाली रहने वाली सीटों को भरने के लिए छह अक्तूबर के बाद शुरू होने वाले अंतिम राउंड में प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त हटा दी जाएगी।श्रेणी की शर्त को हटाकर प्रवेश परीक्षा में अपीयर हुए विद्यार्थियों को अपनी पसंद के संस्थान में खाली सीटों पर प्रवेश लेने का मौका दिया जाएगा । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी छह अक्तूबर से अंतिम राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगी।
तीसरे राउंड के बाद करेक्शन राउंड पूरा होने के बाद 1,924 खाली रही सीटों के लिए आवंटन सूची जारी की जा चुकी है। पांच अक्तूबर तक आवंटन सूची में शामिल विद्यार्थियों को दस्तावेजों की कॉलेजों में वेरिफिकेशन और फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। इसके बाद बीएड के फाइनल राउंड में खाली रही सीटों की स्थिति स्पष्ट होगी। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश और काउंसलिंग कमेटी ने श्रेणीवार प्रवेश और काउंसलिंग के प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त का हटाने का निर्णय लिया है।
इस अंतिम राउंड में प्रवेश परीक्षा में अपीयर हुए सभी विद्यार्थियों को खाली सीटों पर प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। इससे बीएड की प्रवेश परीक्षा में कम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश ले सकेंगे। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. अजय अत्री ने माना कि बीएड प्रवेश, काउंसलिंग का अब अंतिम राउंड शेष रहता है। इसमें न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त और श्रेणी की शर्त में छूट देकर बीएड प्रवेश परीक्षा में अपीयर हुए सभी विद्यार्थी खाली सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इन विद्यार्थियों को विवि से संबद्ध कॉलेजों की खाली सीटों पर प्रवेश लेने का मौका दिया जाएगा।
विवि से संबद्ध 75 बीएड कॉलेजों में हैं 7,550 सीटें
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध दो सरकारी और 72 निजी बीएड कॉलेजों में 7,550 सीटें भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से चलाई गई थी। काउंसलिंग के मॉप अप सहित चार राउंड पूरे हो चुके हैं। अब अंतिम राउंड शुरू किया जाना है। इस राउंड के लिए एक हजार से कम ही सीटें खाली रहने की उम्मीद है।
http://dhunt.in/CHNIg?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”