0 0 lang="en-US"> उत्तरकाशी में आए एवलांच से छह ट्रैकर की मौत, हिमस्खलन में 28 फंसे - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उत्तरकाशी में आए एवलांच से छह ट्रैकर की मौत, हिमस्खलन में 28 फंसे

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 44 Second

उत्तरकाशी में आए एवलांच से छह ट्रैकर की मौत, हिमस्खलन में 28 फंसे। ऊ त्तरकाशी में आए एवलांच में छह ट्रैकर की मौत हो गई है. वहीं 28 ट्रैकर अभी भी फंसे हुए हैं. इस बीच उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी ने बताया कि द्रौपदी के डंडा 2 पर्वत शिखर में हिमस्खलन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 प्रशिक्षुओं के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है.।जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना आईटीबीपी कर्मियों द्वारा तेजी से राहत बचाव अभियान जारी है. राहत दल फंसे हुए ट्रैकरों को निकालने का प्रयास कर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस घटाने में जान गंवाने वालों के परिवाजनों के लिए वे शोक व्यक्त करते हैं.

वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान द्रोपती का डांडा के पास आए एवलांच में 29 प्रशिक्षणार्थी क्रेवास के पास फंस गए. द्रोपदी के डांडा में क्रेवास में फंसे आठ लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है. वहीं 21 लोग अभी क्रेवास में फंसे बताए जा रहे हैं. इन निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कि बचाव अभियान में तेजी जाने के प्रयास जारी हंै. सेना की मदद लेने को लेकर अनुरोध किया गया है. उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायत उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया गया है. प्रशिक्षार्थियों को बचाने बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना आइटीबीपीके जवानों की मदद से राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है

राहत दल फंसे हुए ट्रैकरों को निकालने का प्रयास कर रहा
28 प्रशिक्षुओं के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ आईटीबीपी द्वारा बचाव अभियान जारी

http://dhunt.in/CJSGN?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News Nation TV”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version