0 0 lang="en-US"> Himachal Weather: हिमाचल भारी बारिश की संभावना, मोदी के दौरे पर खतरे के बादल, जानिए ताजा अपडेट। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Weather: हिमाचल भारी बारिश की संभावना, मोदी के दौरे पर खतरे के बादल, जानिए ताजा अपडेट।

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 37 Second

Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश की संभावना, मोदी के दौरे पर खतरे के बादल, जानिए ताजा अपडेट।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के बिलासपुर और कुल्‍लू दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। प्रदेश में आज भी कुछ स्‍थानों बारिश का अनुमान है। लेकिन कल भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा आंधी का अलर्ट भी जारी किया गया है। पीएम मोदी के दौरे पर वर्षा का साया है। प्रधानमंत्री बारिश के कारण मंडी में भाजयुमो की रैली में भी नहीं पहुंच सके थे। उन्‍होंने वर्चुअली रैली को संबोधित किया था। चुनावी वर्ष में अब एक बार फ‍िर से मोदी के दौरे के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।



कल के लिए भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को एक-दो स्थानों पर वर्षा का अनुमान है, जबकि कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। पांच अक्टूबर को दोपहर बाद भारी वर्षा की संभावना है और कई स्थानों पर आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पांच और छह अक्टूबर को कई स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है।

मानसून लगभग विदा, 2192 करोड़ का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से मानसून विदा हो गया है। हालांकि, प्रदेश से मानसून पूरी तरह से सात अक्टूबर के बाद लौटने की संभावना है। प्रदेश में सीजन के दौरान 2192.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जो अभी तक का सबसे अधिक है। सोमवार को दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई और उसके बाद कई स्थानों पर बादल छा गए।



कहां कितना तापमान रहा, डिग्री सेल्सियस

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 15.0, 25.3
सुंदरनगर, 15.6, 31.9
भुंतर, 13.9, 31.5
कल्पा, 7.4, 22.3
धर्मशाला, 16.4, 30.0
ऊना, 19.6, 35.4
नाहन, 20.4, 30.2
केलंग, 5.1, 19.5
सोलन, 15.0, 30.0

http://dhunt.in/CIkaR?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version