0 0 lang="en-US"> गेयटी में गोवा के कलाकारों ने बांधा समांराज्यपाल ने कार्यक्रम का आनंद लिया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

गेयटी में गोवा के कलाकारों ने बांधा समांराज्यपाल ने कार्यक्रम का आनंद लिया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 3 Second

शिमला 07 अक्तूबर : भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा रंगीला गोवा समूह के सहयोग से शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में “गोयंची सासाय ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

गोवा के पारम्परिक लोक संस्कृति की झलक संगीत और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर राज्यपाल ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि गोवा और हिमाचल की संस्कृति काफी समृद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दो राज्यों की संस्कृति को समझने का मौका मिलता है। उन्होंने संस्कृति के संरक्षण पर बल दिया।

उन्होंने कहा की गोवा और हिमाचल के लोग संस्कृति प्रेमी हैं और त्यौहार व आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम देख कर उन्हें शिमला में गोवा का आभास लगा।

यह कार्यक्रम रंगीला ग्रुप के प्रमुख श्री कांता गावड़े के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इससे पूर्व, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक श्री पंकज ललित ने राज्यपाल का स्वागत किया।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर, राज्यपाल के सचिव श्री राजेश शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version