HP Doctors Promotion, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी मेडिकल कालेज में सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों की डेजिग्नेटिड पदोन्नति के लिए एक वर्ष कम कर दिया है।अब यह पांच की बजाय चार वर्ष बाद एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर बन सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अब सहायक प्रोफेसर से चार वर्षों के सेवाकाल के बाद एसोसिएट प्रोफेसर का पदनाम मिल जाएगा। इसी तरह से एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर चार वर्ष के कार्यकाल के बाद प्रोफेसर पदनाम मिल जाएगा। उधर, स्टेट एसोसिएशन आफ मेडिकल एंड डेंटल कालेज टीचर्स ने पदनाम देने के स्थान पर नियमित पदोन्नति की मांग की है। अभी तक पदनाम तो मिल जाता है, लेकिन कोई भी वित्तीय लाभ नहीं मिलता है और उच्च पदनाम केवल नाम के लिए मिलता है।
डा. गोपाल बैरी को स्वास्थ्य निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल के उपनिदेशक डा. गोपाल बैरी को स्वास्थ्य निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिया है। डा. अनिता महाजन के 30 सितंबर को स्वास्थ्य निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डा. बैरी ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यभार शुक्रवार को ही संभाल लिया। उन्होंनेकहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना रहेगा। स्वास्थ्य निदेशालय में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात डा. अंबिका चौहान के स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पदभार संभालने से इन्कार करने के बाद सरकार किसी आइएएस अधिकारी को स्वास्थ्य निदेशक लगाने की तैयारी में थी। इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी संघ ने विरोध जताया था और विभागीय अधिकारी को ही पदभार सौंपे जाने की मांग की थी। डा. गोपाल बैरी स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उनके टीबी कार्यक्रम अधिकारी के तौर पर बेहतर काय के कारण हिमाचल देश में प्रथम स्थान पर रहा।
245 चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती
हिमाचल सरकार ने 245 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति व तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। अटल मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा अधिकारियों की लिखित परीक्षा की मेरिट और स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा दस्तावेजों को जांचने के बाद ये नियुक्ति और तैनाती की गई है। 300 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। अभी 55 पद और हैं, जिनपर नियुक्ति होनी है।
मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए चार निजी आयुर्वेदिक चिकित्सालय सूचीबद्ध
हिमाचल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की सुविधा के लिए चार अन्य निजी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए सूचीबद्ध किया है। इसमें जगत अस्पताल एवं क्षारसूत्र केंद्र ऊना और गौतम अस्पताल एवं क्षारसूत्र केंद्र ऊना को क्षारसूत्र उपचार के लिए, रोशनी अस्पताल मैहरे हमीरपुर को क्षारसूत्र उपचार और ओजस हेल्थ केयर सेंटर जिला शिमला को पंचकर्मा की मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
पेनडाउन स्ट्राइक से रोगी हुए परेशान
प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकों की डेढ़ घंटे की पेनडाउन स्ट्राइक से रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सक 4-9-14 की मांग कर रहे हैं। फरवरी में चिकित्सा अधिकारी संघ को मांग पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। शुक्रवार को पैन डाउन स्ट्राइक स्वास्थ्य निदेशक की नियुक्ति न किए जाने के विरोध सहित पुरानी मांगों के पूरे न होने को लेकर की। पीजी एलाउंस के साथ चिकित्सक शिक्षकों के एकेडमिक एलाउंस को देने की मांग कर रहे हैं।
HP Doctors Promotion: हिमाचल के डाक्टरों के लिए खुशखबर, अब पांच नहीं चार साल में होगी प्रमोशन http://dhunt.in/CYRt8?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”