0 0 lang="en-US"> करवा चौथ की थाली में मिस ना करें ये चीजें, इनके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

करवा चौथ की थाली में मिस ना करें ये चीजें, इनके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 10 Second

करवा चौथ की थाली में मिस ना करें ये चीजें, इनके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा।करवा चौथ (Karva chauth 2022) का दिन हर सुहागिन महिला के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं। मां गौरी की पूजा अर्चना करके रात को चांद को देखने के बाद अपने पति के हाथों से अपने व्रत को खोलती हैं।इस दौरान पूजा में करवा चौथ की थाली का विशेष बहुत होता है, जिसमें तरह-तरह की सामग्री रखी जाती है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि करवा चौथ की थाली (karva chauth thali) में किन-किन चीजों का होना अनिवार्य है और उसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है…

पूजन सामग्री
करवा चौथ की थाली में पान, मिट्टी या तांबे का टोटीवाला करवा या लोटा, कलश, चंदन होना अनिवार्य है। पूजा के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाता है और चांद देखने के बाद इसी करवे से पति आपको पानी पिलाते हैं।

श्रृंगार का सामान
करवा चौथ त्योहार ही सुहागिन महिलाओं का है, इसलिए करवा चौथ की थाली में सोलह श्रृंगार का सामान जैसे मेहंदी, सिंदूर, कंघी, बिंदी, चुनरी, महावर आदि चीजों को रखा जाता है। पूजा के बाद आप किसी पंडित को ये चीजें दे सकते हैं।

पूजन के लिए सामग्री
पूजा के दौरान भगवान पर अर्पित की जाने वाली चीजें जैसे मिठाई, कच्चा दूध, दही, देसी घी, शहद, शक्कर इन चीजों को जरूर शामिल करें, क्योंकि यह माता गौरी को अर्पित की जाती है। इसके अलावा पूजा के लिए अपनी थाली में फूल, हल्दी, चावल, रोली, कुमकुम और मौली भी रखें।

व्रत कथा की किताब
करवा चौथ की पूजा के दौरान करवा चौथ की कहानी का विशेष महत्व होता है। इसे थाली में पूजन सामग्री के रूप में भी जरूर रखें। इसकी पूजा करने के बाद इससे करवा चौथ की कहानी पढ़ें। इसके साथ ही आप मार्केट में मिलने वाला करवा चौथ का पोस्टर भी इसमें रखें। जिसमें मां गौरी के साथ ही अन्य चीजें भी बनाई जाती है और इस पोस्टर का इस्तेमाल पूजा के दौरान करें।

करवा चौथ विशेष सामग्री
करवा चौथ की थाली में विशेष रूप से छलनी, दीपक, करवे के ऊपर रखने के लिए घर में बनाई गई आठ पुरिया, हलवा आदि चीजें जरूर रखी जाती हैं।

http://dhunt.in/CZsYv?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Asianet news हिंदी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version