0 0 lang="en-US"> Himachal Election: भाजपा ने फोन पर टिकट आवंटन को लेकर घेरी कांग्रेस, पांच नेताओं की गुटबाजी पार्टी पर हावी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Election: भाजपा ने फोन पर टिकट आवंटन को लेकर घेरी कांग्रेस, पांच नेताओं की गुटबाजी पार्टी पर हावी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 27 Second

Himachal Election: भाजपा ने फोन पर टिकट आवंटन को लेकर घेरी कांग्रेस, पांच नेताओं की गुटबाजी पार्टी पर हावी।हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कांग्रेस में अंतर्कलह और नेतृत्व की कमी के चलते आज उनके नेता फोन पर ही टिकट आवंटन कर रहे हैं।कांग्रेस को भरोसा नहीं हैं कि जनता के सामने टिकट की घोषणा करे, क्योंकि उसके प्रत्याशी जीतने लायक ही नहीं हैं। सुरेश कश्यप ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस बयान को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 40 टिकट तय हो गए हैं और प्रत्याशियों को फोन पर सूचना दी जा चुकी है।

यहां जारी बयान में कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के पास केंद्र से लेकर प्रदेश में नेतृत्व नहीं है। कांग्रेस में होलीलाज बनाम सुक्खू, मुकेश बनाम कौल सिंह और रामलाल ठाकुर की गुटबाजी की वजह से ही फोन पर टिकट फाइनल हो रहे हैं। हालत यह है कि प्रदेश को गारंटी दे रही कांग्रेस अपने नेताओं को टिकट की गारंटी नहीं दे पा रही। कांग्रेस लोगों के सामने यह बता नहीं पा रही है कि किस-किस को टिकट दिया है। कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में कोई भी आए, जीत तो भाजपा प्रत्याशियों की ही होगी।

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सिर्फ रामपुर और शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट बचाने में लगी हुई हैं। वह तो यहां तक कह रही हैं कि रामपुर में कांग्रेस जीतनी चाहिए, भले पूरे प्रदेश में हार जाए। यह दिखाता है कि प्रतिभा सिंह जानती हैं कि इस बार कांग्रेस बुरी तरह हारने वाली है, इसलिए उनका ध्यान सिर्फ अपनी साख बचाने पर है।

http://dhunt.in/CZcZI?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version