0 0 lang="en-US"> Tata Tiago EV की बुकिंग शुरू, सबसे सस्ती ईवी कार को मात्र इतने रुपये में करें बुक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Tata Tiago EV की बुकिंग शुरू, सबसे सस्ती ईवी कार को मात्र इतने रुपये में करें बुक

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 28 Second

Tata Tiago EV की बुकिंग शुरू, सबसे सस्ती ईवी कार को मात्र इतने रुपये में करें बुक। अगर आप इस दिवाली इलेक्ट्रिक कार (electric car) खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (TATA TIAGO EV) की बुकिंग आज से शुरु हो गई है।इच्छुक ग्राहक मात्र 21,000 रुपये के भुगतान के साथ कार की बुकिंग (Tata Tiago EV Booking) कर सकते हैं। टाटा टियोगो ईवी (Tata Tiago EV) के बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइज 8.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये रखी गई है। टियागो टाटा (Tata Tiago) की पॉपुलर हैचबैक कार है। कार के ईवी मॉडल की बंपर बुकिंग देखने को मिल सकती है। इतने कम रेट में अभी भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट ईवी कार मौजूद नहीं है।

ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी TATA TIAGO EV कार के लिए आज सोमवार के दिन 12 बजे से बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक कार की बुकिंग टाटा मोटर्स की ऑफिसियल वेबसाइट या डीलरशिप पर 21000 रुपये टोकन मनी देकर कर सकते हैं। कंपनी कार की टेस्ट ड्राइव के शुरूआत इस साल दिसंबर के महीने में शुरू करेगी और प्री-बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को डिलीवरी जनवरी 2023 से दी जाएगी।

Tata Tiago EV वेरिएंट, इंजन और चार्जिंग सिस्टम

टाटा मोटर्स टियागो ईवी कार को XE, XT, XZ+, XZ+ Lux और XZ+ Tech Lux जैसे 7 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार रही है। टियागो ईवी में 74 bhp की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर को 26kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जिसके द्वारा 170 Nm का टार्क जनरेट किया जाता है। DC फास्ट चार्जर से कार को एक घंटे के भीतर 80% चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज के बाद कार 310 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है।

Tata Tiago EV के फीचर्स

पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले ईवी में मामूली से बदलाव किए गए हैं। कार के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, फॉग लैंप्स, मल्टी-मोड रीजेन फंक्शन, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, क्रूज़ कंट्रोल, 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

http://dhunt.in/D8qWT?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “हरिभूमि”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version