Alliance Air Flights: शिमला से कुल्लू और कांगड़ा के लिए भी शुरू होगी उड़ान, 4500 रुपये में कर सकेंगे यात्रा। हिमाचल प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी और बढ़ेगी। उड़ान योजना के दूसरे चरण में अलायंस एयर की हवाई सेवा शुरू हो गई है।दिल्ली से शिमला के लिए 26 सितंबर से सप्ताहभर हवाई सेवा संचालित हो रही है। अब सरकार प्रदेश के दो बड़े पर्यटन स्थलों कुल्लू व धर्मशाला को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रही है। धर्मशाला के मैकलोडगंज से निर्वासित तिब्बत सरकार संचालित होती है। इस कारण कई विदेशी और घरेलू पर्यटक धर्मशाला आते हैं। कुल्लू-मनाली की पर्यटन की दृष्टि से विश्वभर में पहचान है। ऐसे में सरकार प्रदेश के भीतर अलायंस एयर की हवाई सेवा का विस्तार करना चाहती है। कुल्लू व कांगड़ा के लिए किराया दरें शिमला से 4500 रुपये निर्धारित रहेंगी।
पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने दी हरी झंडी
सरकार की ओर से गैप फंडिंग के लिए करीब 11 करोड़ रुपये का प्राविधान किया जा रहा है। सरकार की ओर से अलायंस एयर प्रबंधन को कीमत चुकाई जाएगी। प्रदेश के भीतर हवाई सेवा शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से आए प्रस्ताव को वित्त विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और प्रधान सचिव (पर्यटन) देवेश कुमार की ओर से तैयार किया गया प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष पेश होगा।
धुंध के कारण चार दिन से नहीं हुई अलायंस एयर की उड़ान
चार दिन यानी सात से 10 अक्टूबर तक धुंध के कारण दिल्ली से शिमला के लिए हवाई सेवा नहीं हो रही है। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पर धुंध के कारण चार दिन से अलायंस एयर की उड़ान नहीं हुई। सात अक्टूबर को दिल्ली से आया हवाई जहाज जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के ऊपर उड़ता रहा। लैंडिंग संभव न होने के कारण जहाज को दिल्ली लौटना पड़ा। छह अक्टूबर को हवाई उड़ान से 25 यात्री दिल्ली से शिमला आए और शिमला से 27 यात्री दिल्ली गए थे।
हवाई उड़ानों का समय बदलेगा
अभी हवाई उड़ानें गर्मियों के लिए तय समयसारिणी के अनुसार हो रही हैं। वहीं, 29 अक्टूबर को सर्दियों की समयसारिणी शुरू होगी। इसके बाद 28 मार्च तक सर्दियों की समयसारिणाी के तहत हवाई सेवाएं होंगी। दिल्ली से शिमला के लिए 26 सितंबर को उड़ान शुरू हुई थी।
http://dhunt.in/Dck91?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”