15% बढ़ा देवी-देवताओं का नजराना, दूरी भत्ते में 20% इजाफा, उत्सव समापन पर CM का ऐलान।विश्व के सबसे बड़े देव समागम यानी अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन हो गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने अटल सदन कुल्लू से साद दिवसीय दशहरा उत्सव का समापन किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देवी-देवता समाज को भी तोहफे दिए। उन्होंने देवी-देवताओं की नजराना राशि को 15 फिसदी बढ़ाने का ऐलान किया। बाजा बजंतरियों के मानदेय में 15 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की। वहीं, दूरी भत्ते में भी 20 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया। उन्होंने मनाली-बंजार के देवी देवताओं को रात्रि ठहराव के लिए 1500 रुपए देने की घोषणा। मणिकर्ण, नगर, हरिपुर, वशिष्ठ के दशहरा के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। वहीं हरिपुर के लिए 1 लाख 25 हजार, मणिकर्ण 1 लाख 25, वशिष्ठ को 1 लाख देने की घोषणा की।
इससे पहले सीएम ने कुल्लू में 134 करोड़ लागत की कई विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इसके साथ ही वर्चुअल तरीके से प्रदेश के सात जिलों में 1008 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए। इस मौके पर सीएम ने दशहरा स्मरिका का भी विमोचन किया। इसके अलाव बच्चों को मोबाइल फोन भी बांटे।
http://dhunt.in/Ddzo4?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Divya Himachal”