0 0 lang="en-US"> 12 अगस्त तक करें आवेदन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

12 अगस्त तक करें आवेदन

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 40 Second
मंडी, 01 अगस्त । बल्ह तहसील के पटवार वृत भंगरोटू, डडोह तथा बृखमणी में अंशकालीन कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी के एक-एक पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक संबंधित पटवार वृत का स्थाई निवासी होना चाहिए। एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार इसके लिए 12 अगस्त, 2022 तक उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आवेदन जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने उम्मीदवारों से आवेदन निर्धारित प्रपत्र या सादे कागज पर स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न कर एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ जमा करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त, 2022 को प्रार्थना पत्र/दस्तावेजों की जांच की जायेगी जिसके लिए आवेदक को अपने मूल दस्तावेजों सहित एसडीएम बल्ह के कार्यालय में उपस्थित होना होगा, जिसके लिए अलग से सूचना नहीं दी जायेगी । जो आवेदक इस दिन उपस्थित नहीं होेंगे, उनके आवेदन पत्र रद्द कर दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि कि अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा पहली जनवरी, 2022 को 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
मैरिट के आधार पर होगा चयन
उन्होंने बताया कि आवेदकों का चयन मैरिट के आधार पर होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर 85 में से अंक दिए जाएंगे । इसके अतिरिक्त पिछड़ा क्षेत्र या ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो उसका 1 अंक, तहसीलदार द्वारा जारी भूमिहीन प्रमाण पत्र यदि हो तो 2 अंक, तहसीलदार द्वारा जारी बेरोजगार प्रमाण पत्र यदि हो तो 2.5 अंक, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा यदि जारी किया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र हो तो 1 अंक, एनएसएस से कम एक वर्ष, एनसीसी, भारत स्कॉउट एंड गाइड व राष्ट्रीय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता मैडल यदि हो तो 1 अंक, बीपीएल परिवार से सम्बन्धित को 2.5 अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार विधवा,तलाकशुदा, निराश्रित, एकल महिला का प्रमाण पत्र, जो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया यदि हो तो 1.5 अंक, एकल पुत्री, अनाथ प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तो 1 अंक, सरकारी या अर्ध सरकारी संगठन में इस पद से सम्बन्धित 5 वर्ष के अनुभव का प्रमाण पत्र यदि हो तो 2.5 अंक दिए जाएंगे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version