0 0 lang="en-US"> पुलिस लाईन हमीरपुर में स्थानीय लोगों, हित्तधारकों, बस ऑपरेटर्स, टैक्सी चालकों तथा पुलिस जवानों के साथ नशा निवारण के उपलक्ष्य पर एक बैठक का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पुलिस लाईन हमीरपुर में स्थानीय लोगों, हित्तधारकों, बस ऑपरेटर्स, टैक्सी चालकों तथा पुलिस जवानों के साथ नशा निवारण के उपलक्ष्य पर एक बैठक का आयोजन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 17 Second

-आज दिनांक 12-10-2022 को श्री रोहिन डोगरा,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हमीरपुर की अध्यक्षता में पुलिस लाईन हमीरपुर में स्थानीय लोगों, हित्तधारकों, बस ऑपरेटर्स, टैक्सी चालकों तथा पुलिस जवानों के साथ नशा निवारण के उपलक्ष्य पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
-इस बैठक में डॉ0 संजय ठाकुर, सीनियर रैजिडेंट, राधा कृष्णन चिकित्सा संस्थान हमीरपुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
-इस बैठक के दौरान उपस्थित उपरोक्त संस्थाओं के सभी सदस्यों को बीड़ी, सिगरेट व अन्य तम्बाकू पदार्थों का सार्वजनिक स्थान पर उपयोग न करने व COTPA अधिनियम के अन्तर्गत्त कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरुक किया गया।
-डॉ0 संजय ठाकुर द्वारा भी इन सभी उपस्थित सदस्यों को बीड़ी, सिगरेट व तम्बाकू पदार्थों के सेवन व स्वास्थ्य से सम्बन्धित कुप्रभावों के बारे में जागरुक भी किया गया ।
-इसके अतिरिक्त सभी बस ऑपरेटर्स व टैक्सी चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की तथा नशा उन्मूलन के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई ताकि समाज में तेजी से बढ़ रहे नशे के प्रचलन को खत्म किया जा सके ।
-इस दौरान श्री रोहिन डोगरा,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हमीरपुर के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को पुलिस की कार्यप्रणाली, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया, यातायात नियमों की अनुपालना, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन, महिला सशक्तिकरण, पुलिस हेल्पलाइन तथा सामुदायिक पुलिस परियोजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version