शिमला, 12 अक्टूबर : शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज राजभवन के समीप बार्नेस कोर्ट के लोगों को लगभग 5 करोड़ 40 लाख रुपए की सौगातें प्रदान की, जिसमें 4 करोड़ 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह का शिलान्यास तथा 90 लाख रुपए से नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण शामिल है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है, जिसका निर्माण कार्य 28 सितंबर 2023 तक पूर्ण किया जायेगा।
विश्राम गृह में 8 साधारण सूट, 1 वीआईपी सूट, 1 डाइनिंग हॉल, 1 ड्राइंग हाल एवं 1 चौकीदार निवास बनाए जायेंगे।
निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां पर आने वाले लोगो एवं अतिथियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बार्नेस कोर्ट में 90 लाख रुपए से नवनिर्मित पार्किंग का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लोकार्पित किया गया है। जिससे यहां के स्थानीय निवासियों को लगभग 70 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत यहां पर लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि उपलब्ध की गई थी। बाकी बची राशि से यहां पर पार्किंग के निचले तल में सामुदायिक भवन एवं कार्यालय का निर्माण किया जायेगा ताकि पार्किंग की सुविधा के साथ साथ यहां के लोगो को सामुदायिक आयोजनों को करवाने में सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर में हर क्षेत्र में लोगो को पार्किंग की मांग रहती है जिसको दूर करने का हर संभव प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इस से पूर्व भी लगभग 25 गाड़ियों की कार पार्किंग बनाई गई थी जो अब कुल लगभग 100 हो चुकी है जिस से यहां से स्थाई निवासियों को पार्किंग की समस्या नहीं होंगी।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सुरेश कपूर, निवर्तमान पार्षद किम्मी सूद, आशा शर्मा, अधिशाषी अभियंता प्रवीण वर्मा, एई भूपिंदर सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।