हिमाचल प्रदेश: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 500 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर ड्रायविंग के दौरान छोटी सी गलती भी जान का जोखिम बन जाती है. तीखे मोड़ भरे रास्तों पर सावधानी से वाहन चलाना बहुत जरुरी है. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को एक बोलरो पांच सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी।इस घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है.
मरने वाले हरियाणा के करनाल के हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा इतना भयावह था कि पूरी गाड़ी भी कबाड़ में तब्दील हो गई. बताया गया कि बिलासपुर जिले के गंभरपुल के काली माता मंदिर के पास यह हादसा हुआ है.
यह मंदिर नेशनल हाइवे 205 चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh-manali national highway 205) पर बना है. बुधवार सुबह स्वारघाट थाना पुलिस को किसी गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना मिली. यह एरिया रामशहर थाना क्षेत्र में आता है, लिहाजा वहां भी हादसे की जानकारी दी गई.
पुल की रेलिंग टूटी देखकर लोगों ने दी पुलिस को सूचना
लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग टूटी देखकर पुलिस को सूचना दी गई. बाद में दोनों थानों की पुलिस 500 फीट गहरी खाई में उतरी, तो वहां का हाल देखकर दंग रह गई. हरियाणा नंबर की बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त मिली.
तीन युवकों के शव गाड़ी में फंसे हुए थे. किसी तरह से सभी शवों को पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला. फिर बड़ी मशक्कत करते हुए शवों को मुख्य सड़क तक लाया गया. यहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया.
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त कर ली गई है. मृतकों के नाम संदीप, महावीर और विशाल शर्मा हैं. तीनों ही पिंड मुशे बाल, तहसील इंद्री, जिला करनाल के रहने वाले हैं.
http://dhunt.in/Di9Sx?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “आज तक”