0 0 lang="en-US"> वंदे भारत के अलावा हिमाचल प्रदेश को और क्या तोहफे देने जा रहे पीएम मोदी ? - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

वंदे भारत के अलावा हिमाचल प्रदेश को और क्या तोहफे देने जा रहे पीएम मोदी ?

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 5 Second

वंदे भारत के अलावा हिमाचल प्रदेश को और क्या तोहफे देने जा रहे पीएम मोदी ?। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक समारोह में Indian Institute of Information Technology (IIIT) ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखेंगे।पीएमओ के एक प्रेस बयान के अनुसार, पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) -III का शुभारंभ करेंगे। आईए जानते हैं पीएम मोदी अपने दौर पर हिमाचल को क्या तोहफे देने जा रहे हैं…

बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे
भारत को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में ऊना के हरोली में पीएम मोदी बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसे 1,900 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इस पार्क के बनने से फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री में करीब 10,000 करोड़ रुपए निवेश आने की उम्मीद है। इस पार्क से 20,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। हिमाचल के साथ-साथ आस-पास के राज्यों का भी इससे फायदा होगा।

राष्ट्र को समर्पित करेंगे IIIT
हिमाचल के अपने दौरे पर पीएम मोदी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी आधारशिला पीएम ने 2017 में रखी थी। IIIT में फिलहाल 530 बच्चे पढ़ाई करते हैं।

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
हिमाचल के लोग पीएम मोदी के दौरे को लेकर उत्साहित हैं। पीएम देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन हिमाचल के अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी। पहले की वंदे भारत ट्रेनों से ये ट्रेन ज्यादा एडवांस है। इसका वजन अन्य के मुकाबले हल्का है। यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। पीएम के वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और वहां के लोगों को यात्रा करने में भी सुविधा मिलेगी।

विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
पीएम मोदी दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। मिली जानकारी के अनुसार, यह बताया जा रहा है कि इन दोनों परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को हर साल 110 करोड़ रुपए का फायदा होगा।

PMGSY -III का भी शुभारंभ करेंगे
पीएम मोदी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) -III का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत कुल 3,125 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 420 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी है।

http://dhunt.in/DicnY?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Live हिन्दुस्तान”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version