0 0 lang="en-US"> एंकल ड्राइनेस करती है शर्मिंदा तो ऐसे बनाएं स्किन को मुलायम और चमकदार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

एंकल ड्राइनेस करती है शर्मिंदा तो ऐसे बनाएं स्किन को मुलायम और चमकदार

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 23 Second

एंकल ड्राइनेस करती है शर्मिंदा तो ऐसे बनाएं स्किन को मुलायम और चमकदार।पैरों का खास ख्याल रखने के बाद भी कई बार एंकल रूखे और बेजान लगने लगते हैं. वहीं ड्राइनेस के चलते एंकल फटना भी शुरू हो जाते हैं. ऐसे में कई उपचार करने के बावजूद एंकल का रूखापन दूर करना मुश्किल लगने लगता है.साथ ही एंकल की ड्राई स्किन (Ankle dryness) कई बार शर्मिंदगी का भी कारण बन जाती है. लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों से एंकल को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं. बदलते मौसम के साथ एंकल की स्किन अक्सर ड्राई होना आम बात है. ऐसे में ज्यादातर लोगों के लिए एंकल की ड्राईनेस से छुटकारा पाना नामुमकिन हो जाता है. साथ ही घर से बाहर निकलते समय भी आपको काफी शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में, जिसकी मदद से आप एंकल को सॉफ्ट और सुंदर बना सकते हैं.

नींबू का करें इस्तेमाल

विटामिन सी और साइट्रिक एसिड का बेस्ट सोर्स माना जाने वाला नींबू एंकल की ड्राइनेस दूर करने में बेहद असरदार होता है. इसके लिए नींबू को काटकर इसके रस को एंकल पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें. नियमित रूप से ये नुस्खा अपनाने पर आपके एंकल मुलायम होने लगेंगे.

रूखी त्वचा के लिए शहद है बेहद फायदेमंद, 3 तरीके से बनाएं हनी फेस पैक, पाएं सॉफ्ट, स्मूद स्किन

बादाम का पेस्ट लगाएं

बादाम को त्वचा के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. ऐसे में बादाम का पेस्ट लगाकर आप एंकल की ड्राइनेस से चुटकियों निजात पा सकते हैं. इसके लिए 10-15 बादाम को पीस कर पेस्ट बना लें. अब रात को सोने से पहले इसे एंकल पर लगाएं और सुबह साफ पानी से धो लें.

एलोवेरा जेल ट्राइ करें

एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल भी एंकल स्किन को हेल्दी रखने में मददगार होता है. इसके लिए एलोवेरा की फ्रेश पत्तियों से जेल निकालकर एंकल पर अप्लाई करें और आधे घंटे तक मसाज करने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद इन चीजों का करें यूज़, ड्राई स्किन से मिलेगी निजात

गुलाब जल से करें मसाज

एंकल के ड्राई स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए गुलाब जल में ग्लिसरीन और शहद मिलाकर एंकल की मसाज करें और 45 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. हफ्ते में एक बार ये नुस्खा अपनाने से आपके एंकल सॉफ्ट हो जाएंगे.

कैस्टर ऑयल की लें मदद

कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल त्वचा की नमी बरकरार रखकर पैरों को नर्म और चिकना बनाने में मददगार होता है. ऐसे में रोज रात को सोने से पहले कैस्टर ऑयल से एंकल की मसाज करके आप न सिर्फ ड्राइनेस से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि एंकल को सॉफ्ट और शाइनी भी रख सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Gnnइनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

http://dhunt.in/DnvWU?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version