0 0 lang="en-US"> 14 अक्तूबर को कभी भी लग सकती है आदर्श चुनाव आचार संहित, आज होंगे चुनाव की तारीख घोषित। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

14 अक्तूबर को कभी भी लग सकती है आदर्श चुनाव आचार संहित, आज होंगे चुनाव की तारीख घोषित।

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 1 Second

14 अक्तूबर को कभी भी लग सकती है आदर्श चुनाव आचार संहित
वर्ष 2017 में प्रदेश विधानसभा चुनाव 13 अक्तूबर 2017 को ही घोषित हुए थे।चुनाव आयोग की आज शाम को प्रेस वार्ता में हिमाचल विधानसभा के चुनाव की तारीख घोषित होगी। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता 13 अक्तूबर को लगी तो उस वक्त तय हुआ कि मतदान 9 नवंबर और मतगणना 18 दिसंबर को होगी
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 13 अक्तूबर के बाद कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। पिछली बार भी यह 13 अक्तूबर से लगी थी। इसके बाद नवंबर के पहले पखवाडे़ में मतदान की तिथि घोषित हो सकती है। राज्य में नवंबर में अगर मतदान करवाने के लिए देरी हो जाए तो विधानसभा चुनाव करवाने में दिक्कत आती है, क्योंकि यहां ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लकदक हो जाते हैं।
वर्ष 2017 में प्रदेश विधानसभा चुनाव 13 अक्तूबर 2017 को ही घोषित हुए थे। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता 13 अक्तूबर को लगी तो उस वक्त तय हुआ कि मतदान 9 नवंबर और मतगणना 18 दिसंबर को होगी। उससे पहले वर्ष 2012 में तीन अक्तूबर को चुनाव की तारीख की घोषणा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 अक्तूबर को प्रस्तावित चंबा रैली तक राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा संभावित नहीं लग रही है। इसके बाद ही यह आचार संहिता लग सकती है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version