राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आज 14 अक्टूबर 2022 को शुभारंभ स्थानीय पंचायत प्रधान श्री देवराज द्वारा किया गया।
इस शिविर में 14 छात्र व 11 छात्राओं सहित कुल 25 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान स्वयंसेवी विद्यालय परिसर एवं स्थानीय गांव की स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ-साथ स्थानीय जनता को विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी जागरूक करेंगे।
मुख्य अतिथि महोदय ने स्वयंसेवियों को अपने भविष्य को संवारने के लिए मार्गदर्शन किया वह अध्यापकों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की नसीहत भी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय श्री प्रदीप मिश्रा उनके साथ श्री ओमप्रकाश रावत जी,संजीव ठाकुर जी, रजनी बाबा जी, अजय पाल जी,सरला जी, श्रेष्टा जी, मोहिंदर जी, रविंद्र जी, सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे ।यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी अजय पाल ने साझा की।