0 0 lang="en-US"> Ballistic Missile Launched: परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Ballistic Missile Launched: परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 38 Second

Ballistic Missile Launched: परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण।। परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल का आज एक पूर्व निर्धारित सीमा तक परीक्षण किया गया।मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य को उच्च सटीकता के साथ साधा और सभी परिचालन एवं तकनीकी मानकों को पूरा किया।

न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता नीति पर जोर

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, काफी समय तक टिकने वाला और सुनिश्चित प्रतिशोध क्षमता है, जो इसकी No First Use की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘भारत की ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ की नीति को ध्यान में रखते हुए यह एक मजबूत और सुनिश्चित प्रतिशोध क्षमता है। यह हमारी ‘पहले उपयोग न करने’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’

देश की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के लिए महत्वपूर्ण

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आइएनएस अरिहंत द्वारा SLBM का सफल प्रशिक्षण लान्च चालक दल की योग्यता साबित करने और SLBN कार्यक्रम को मान्य करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह देश की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के लिए महत्वपूर्ण है।

क्या है आइएनएस अरिहंत

बता दें कि आइएनएस अरिहंत देश की और एकमात्र परमाणु से लैस बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है। इसकी खासियत है कि यह पनडुब्बी जमीन, हवा और समुद्र से परमाणु हमला करने में सक्षम है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आइएनएस अरिहंत देश को उन दुश्मनों से बचाता है, जो भारत पर परमाणु हमला करने की ताकत रखते हैं।

http://dhunt.in/DqmzE?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version