0 0 lang="en-US"> Himachal Pradesh Elections: प्रदेश के 55 लाख मतदाता चुनेंगे सरकार, 1184 वोटर की उम्र 100 साल से ऊपर, 1.6 लाख लोग पहली बार करेंगे मतदान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Pradesh Elections: प्रदेश के 55 लाख मतदाता चुनेंगे सरकार, 1184 वोटर की उम्र 100 साल से ऊपर, 1.6 लाख लोग पहली बार करेंगे मतदान

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 27 Second

प्रदेश के 55 लाख मतदाता चुनेंगे सरकार, 1184 वोटर की उम्र 100 साल से ऊपर, 1.6 लाख लोग पहली बार करेंगे मतदान।Himachal Pradesh Elections हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। वहीं आठ दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 55,07,261 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2780208 पुरुष और 2727016 महिला मतदाता हैं। सबसे खास बात कि इन वोटरों में 1184 ऐसे लोग भी हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 55,07,261 वोटर में 1.6 लाख वोटर ऐसे है, जो पहली बार इस मतदान करेंगे। इसके अलावा इन वोटरों में सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532, PWD की संख्या 56,001 हैं। वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं।

शुक्रवार को ह‍िमाचल व‍िधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा क‍ि एक फेज में हो रहे चुनाव में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड पॉजिटिव लोगों से एक फॉर्म भरवाए जाएगा। अगर वो पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकते हैं तो निर्वाचन अधिकारी और कर्मी उनके घर पर जाकर मतदान करवाया जाएगा। उन्‍होंने बताया क‍ि अस्सी साल से ज्यादा के एक लाख 82 हजार मतदाता हैं। उन्‍होंने बताया क‍ि KYC ऐप पर अपने कैंडिडेट के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में मतदाता जान सकते हैं। C Vigil ऐप पर मतदाता चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत खुद से कर सकते हैं। हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है।

http://dhunt.in/DqSep?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “IBC24”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version