बिलासपुर में भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के तहत 9 गांवों में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों की जन सुनवाई 5 जून से
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी, नई बी.जी. रेलवे लाईन निर्माण के लिए जिला बिलासपुर के तहसील सदर के कुल 9 गांव में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना हेतु प्रशासक नियुक्त किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी। उन्होंने बताया कि इन गांव के लोगों के लिए प्रशासन द्वारा जनसुनवाई 5 मई से 13 मई 2023 तक क्रमवार किया जाएगा।
उन्होने बताया कि गांव नोग-178 के तहत जन सुनवाई पंचायत घर नोग में 5 जून 2023 सुबह 11 बजे होगी। इसके अतिरिक्त बहली- बिल्ला-151, बहली- झलेडा- 153, बराथु-149 के तहत पंचायत घर कुडडी में 6 जून को होगा तथा बघडी-148 के तहत पंचायत घर भटेड में 7 जून को, खतेड-130 में 8 जून को, भटेड उपरली-129 में 9 जून को, बरमाणा-128 मंे 12 जूून को पंचायत घर बरमाणा के तहत होगी। मण्डी – 226 के तहत पंचायत घर नौणी में 13 जून को सुबह 11 बजे जनसुनवाई होगी।
उन्होंने बताया कि भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार (प्रतिकर, पुनर्वासन और पुनव्यवस्थापन और विकास योजना) नियम, 2015 के नियम 7 (6) के प्रावधानुसार जनसुनवाई की तिथियां निर्धारित की गई है। उन्होंने संबंधित गांव के लोगों से निवेदन करते हुए कहा है कि संबन्धित तिथियों को दर्शाये गए स्थानों व निर्धारित समय पर आकार जन सुनवाई में भागीदार बने।
Average Rating