टौणीदेवी में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूंका राणा का पूतला
Read Time:2 Minute, 36 Second
सुजानपुर: टौणीदेवी में पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बर्खास्त विधायक राजेंद्र राणा का पूतला फूंका और दल बदल विरोधी कानून के तहत दोषी पाए जाने पर विधानसभा से बर्खास्त किए गए विधायकों को गद्दार की संज्ञा देते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राजेश ठाकुर व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजेंद्र राणा ने न केवल कांग्रेस पार्टी से गद्दारी की है, अपितु सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से भी धोखा किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब जनता भली-भांति समझ गई है कि राजेंद्र राणा की अपनी महत्वाकांक्षा है, जिसे पूरा करने के लिए वह कभी भी अपना पाला सकते हैं।
राजेश ठाकुर ने कहा कि राणा को केवल अपनी व अपने बेटे की फ़िक्र है, जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर को बड़ी मुश्किल से सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में मुख्यमंत्री मिला है तथा जिला में विकास कार्यों को भी गति मिली है। जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन राजेंद्र राणा ने अपनी टोली के साथ मिलकर अपना ईमान बेचकर सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया, जिसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। इस अवसर पर सचिन ठाकुर उपप्रधान लग कढियार पंचायत, प्लानिंग कमेटी के सदस्य रितेश ठाकुर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस महासचिव संतोष ठाकुर, युवा कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सुमित, अशोक कुमार, अजय, कुलदीप चौहान, हरमन सिंह, रमेश, श्याम, अभिषेक, अभिनव सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Related
0
0
Average Rating