कांगड़ा में 15 विधानसभा सीट है और अभी तक कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं। कहा जाता है कि कांगड़ा जिला है , जो तय करता है कि कौन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा। तो चलिए देखते हैं अभी क्या परिस्थितियां हैं, कांग्रेस के खेमे में और कौन कौन सी विधानसभा पर कौन-कौन ब्यक्ति अपने आप को उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं ।
तो शुरू करते हैं कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा से जहां से, श्री अजय महाजन जी अपने आपको पहले ही उम्मीदवार बता चुके हैं और वह अपनी रैलियां लगातार कर रहे हैं। कल उन्होंने बाघनी और गहीं लगोड में आयोजित जन आशीर्वाद सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया।
अब नूरपुर के साथ लगने वाली अगली विधानसभा है फतेहपुर , जहां से भवानी सिंह पठानिया अपने आपको उम्मीदवार बता चुके हैं और वह आज फतेहपुर में शिवा पैलेस अपने चुनाव का आगाज करने वाले हैं।
इंदौरा विधानसभा से भी अभी तक अफवाहों का बाजार गर्म है और कोई उमीदबार अभी मैदान मैं अपनी रैलियां करते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। ।
अगली विधानसभा है ज्वाली जहां से श्री चंद्र कुमार जी अपने आप को कांग्रेस का दावेदार बता रहे हैं और उनके बेटे श्री नीरज भारती ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वह पिछले कल संकेत पंचायत में बैठक को संबोधित कर रहे थे।
देहरा से भी कांग्रेस का कोई उम्मीदबार दिखाई नहीं पड़ रहा है और वहां से डॉ राजेश कुमार अपना टिकेट जता रहे हैं।
अगली विधानसभा है जसवा कोटला, जहां से सुरेंद्र कुमार मनकोटिया जी अपनी दावेदारी जता रहे हैं और वह फेसबुक के माध्यम से बीजेपी की नाकामियों को बार-बार बता रहे हैं और जल्द ही उन्होंने प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही है।
अब बात करते हैं शक्तिपीठ ज्वालाजी विधानसभा की जहां से श्री संजय रतन जी बाजार में लोगों से मिलते हुए दिखाई दिए और अपने लिए प्रचार करते हुए दिखाई दिए ।
बात करते हैं सुलह विधानसभा की जहां से असमंजस चली थी परंतु आज रात को जगजीवन पाल जी ने अपने फेसबुक में शेयर किया है कि 18 अक्टूबर प्रातः 10:00 बजे आप सभी जनता के आशीर्वाद के लिए सुलह की धरती पर विजय गीत गाते हुए सबके साथ आगे बढ़ेंगे और वह बता रहे हैं कि सुलह के कांग्रेश की तरफ से प्रत्याशी हैं।
अगली विधानसभा है जयसिंहपुर जहां से श्री यादविंद्र गोमा जी खुद तो सामने नहीं आ रहे हैं पर कांग्रेस की कमेटी उनके पक्ष में बयान दे रही है कि टिकट उनको दिया जाए और उनकी कुछ लोग जो हैं वह अलग-अलग जगह पर मीटिंग कर रहे हैं।
बैजनाथ विधानसभा से किशोरी लाल जी अपने आप को कांग्रेस का उम्मीदवार बता रहे हैं और उन्होंने हाल में ही चढिहार के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन किया था और लोगों ने उनका बड़े जोरो शोरों से स्वागत किया था।
पालमपुर से श्री आशीष बुटेल जी लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और पिछले कल वह घाट पंचायत के रूपा गांव में लोगों के बीच में थे।
बाली जी का किला कहने कहलाने वाली नगरोटा विधानसभा उनके बेटे श्री रघुवीर सिंह बाली जी लगातार रोजगार की रैलियां निकाल रहे हैं और लगातार लोगों के बीच जा के अपना प्रचार कर रहे हैं और वह भी बता चुके हैं कि टिकट मेरा ही है।
अगर हम कांगड़ा विधानसभा की बात करें तो वहां से सुरेंद्र काकू जी अपनी टिकट जता रहे हैं और हाल में ही वह मटौर में एनएसयू के सम्मेलन में भी भाग लेते हुए दिखाई दिए थे।
अब सबसे आखिर में धर्मशाला की बात जहां से अभी तक तय नहीं हो पाया है कि कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा और सुधीर शर्मा जी भी अभी खामोश दिखाई दे रहे हैं। उनकी फेसबुक पेज पर भी अभी कोई अपडेट नहीं आ रही है कि टिकट उन्हीं को मिल रही है या नहीं पर कल सुनने में यह भी आया था कि उनकी चर्चा बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में भी हुई थी।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के जरिए से यह पता चला है कि आज शाम तक कांग्रेस पार्टी अपने सभी 68 उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर देगी। अब देखना है कि कांग्रेस पार्टी के कितने उम्मीदवारों का सपना कांगड़ा में सच हो पाता है और कितने नाराज चल रहे उम्मीदवार कांग्रेस के खेमे में खलबली मच पाते हैं।
Average Rating