मंडी जिला में नामांकन भरने के चौथे दिन पांच उम्मीदवारों ने किए नामांकन पत्र दाखिल
मंडी, 20 अक्तूबर। विधानसभा चुनावों के नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन वीरवार को मंडी जिले में चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें करसोग(अनुसूचित), सुन्दरनगर, द्रंग, मंडी और बल्ह अनुसचित विधानसभा से एक-एक जबकि नाचन अनुसूचित, सराज, जोगिन्द्रनगर, धर्मपुर और सरकाघाट विधानसभा से आज किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। अब तक जिला में कुल 9 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी ने बताया कि करसोग (अनुसूचित) विधानसभा से किशोरी लाल (31) पुत्र भीमा राम, गांव बेगो, डाकघर चैरीधार तहसील करसोग जिला मंडी से कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) दल से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुन्दरनगर विधानसभा से सैनिक समाज पार्टी से ठाकुर सिंह(69) पुत्र बरडु राम गांव व डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किया। दं्रग विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से कौल सिंह (76) पुत्र लक्ष्मण सिंह डाकघर बिजनी तहसील सदर ने नामांकन दाखिल किया। मंडी सदर से आजाद उम्मीदवार प्रवीण कुमार(46) पुत्र मुरारी लाल एमआजी 65 हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी भ्यूली जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किया। बल्ह (अनुसूचित) विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से प्रेम कुमार (45) पुत्र केशव राम गांव दोहांदी डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किया।
Average Rating